न्यूज डेस्क। राजस्थान के पाली शहर में एक ही दिन में दो अलग अलग जगह दूल्हा-दुल्हन शादी से 1 दिन पहले घर छोड़कर भाग गए। नया गांव क्षेत्र से भागे एमआर दूल्हे ने मुंबई में दूसरी स्वजाति लड़की से शादी रचा ली। तो, सुमेरपुर रोड इलाके से दूसरा मामला सामने आया। जहां दुल्हन इंदौर के प्रेमी के साथ चली गई। दोनों ही जगह बिंदोली वाले दिन सुबह-सुबह घटनाक्रम हुआ। दोनों के परिजनों ने कोतवाली और टीपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों ही घटना शहर में चर्चा का विषय रही।
बिंदोली के दिन भागा दूल्हा
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार नया गांव इलाके में रहने वाले दूल्हे के पिता का कहना है कि वह परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं, जहां खुद का बिजनेस है। परिवार व बेटे की रजामंदी से 18 फरवरी को बेटे की शादी तय की और पूरा परिवार पाली आया। खाने-पीने के मैन्यू से लेकर टेंट-डेकोरेशन तक बेटे ने ही फाइनल किया। पिता का कहना है कि बिंदोली के लिए ड्रेस खरीदी और शादी के लिए अलग से तैयारी भी दूल्हे ने ही की थी। 17 फरवरी की शाम को बिंदोली थी और उसी शाम को प्रीतिभोज था। लेकिन 17 फरवरी सुबह 8.15 बजे बेटा बिना बताए घर से निकल गया और फोन बंद कर लिया।
दुल्हन की ड्रेस में सुबह गायब हो गई युवती
दूसरी ओर, दुल्हन की मां का कहना है कि 10वीं तक पढ़ी बेटी की मर्जी से ही स्वजाति युवक से शादी तय की थी। 17 फरवरी की शाम को बिंदोली और 18 फरवरी को बारात आने का कार्यक्रम था। लेकिन 17 की सुबह 10 बजे अचानक दुल्हन की ड्रेस में ही बेटी बिना बताए घर से निकल गई। पुलिस से पता चला कि एमपी के इंदौर का गणेश नाम का युवक बेटी को भगा ले गया।