राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया बॉर्डर सीमा में भारत में घुस आया, जिसे अनूपगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात शेरपुर बॉर्डर पोस्ट के इंटरनेशनल पिलर नंबर 372 के पास एक पाकिस्तानी युवक तारबंदी के बेहद नजदीक आ गया। ऐसे में BSF के जवानों ने उसे रुकने के लिए भी कहा लेकिन वो तारबंदी के और नजदीक आता जा रहा था। ऐसे में जब वो नहीं रुका तो BSF के जवानों ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे वह वहीँ ढेर हो गया।
पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी BSF ने देर रात को दी। शनिवार सुबह पाकिस्तानी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। वहीँ, BSF के सहायक कमांडेंट मुरलीधर की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव BSF द्वारा फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया जाएगा।
22 Comments