पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आकर जोधपुर में बसे हिंदुओं के घरों को सोमवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण ने ढहा दिया। राजीव गांधी नगर सेक्टर-सी चौखा गांव इलाके में प्राधिकरण ने 400 बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रमण बताते हुए 70 मकान समेत 200 अवैध निर्माण हटा दिए। इस दौरान पीड़ितों ने दर्द बयां करते हुए कहा कि पाकिस्तान में हम बर्बाद थे, यहां पर भी हम बर्बाद हैं।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आए पाक विस्थापित हिन्दूओं द्वारा सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रहने के मामले में जेडीए ने पहले नोटिस थमाया और उनके घरों को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां पैसे लेकर कब्जा दिलाने के मामले का भी खुलासा हुआ है। लोगों का कहना है कि यह जमीन उन्होंने पैसे देकर खरीदी थी हालांकि इसकी जांच चल रही है।
इधर, राज्य सरकार ने अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है। इन पाक विस्थापित हिन्दूओं के पास भारत में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा है लेकिन अब तक बहुत से परिवारों को भारत की नागरिकता नहीं मिली है।
57 Comments