सिने संध्या, लाफ्टर शो जैसे कार्यक्रमों में कलाकार फाइनल नहीं कर सकी मेला समिति
देश ही नही विदेशो में भी प्रसिद्द कोटा का दशहरा मेला शुरू हो चूका है. करीब बीस दिन चलने वाले इस राष्ट्रीय मेले में इस बार अनियमितताए थमने का नाम ही नही ले रही है. मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो रही है।
शुक्रवार को मेले में अटल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। मेले में प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर मेला समिति का असमंजस ख़त्म होने का नाम ही नही ले रहा है. हालत ये है की समिति अभी तक कलाकारों के नाम तक तय नहीं कर पाई है।
मेले में शुक्रवार की शाम अटल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें कोटा के स्थानीय कवि भी कविता पाठ करेंगे।
यह स्थिति तब है जब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दो दिन पहले ही निगम के अधिकारियों और महापौर को फोन करके सभी कार्यक्रमों के कलाकार फाइनल करने के निर्देश दिए थे। अब निगम अधिकारी दावा कर रहे है की शुक्रवार को कलाकारों के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे।
कोटा मेला में इस बार राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, पंजाबी नाइट, सीने संध्या, लाफ्टर शो कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । आमजन में भी सबसे ज्यादा क्रेज सीने संध्या और लाफ्टर शो को लेकर ही है।
भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी, कोरोना से उबरने के बाद बेटे का साथ देने कर्णाटक पहुंची सोनिया
53 Comments