अपराध जयपुर प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड

राजस्थान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड डाली है। आपको बता दें, सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के तार राजस्थान से भी जुड़े पाए गए थे। हत्याकांड में शार्प शूटर और गाड़ी राजस्थान के गैंगस्टर की ओर से ही उपलब्ध करवाई गई थी। लाइव हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार एनआईए की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथ जुड़ी अन्य गैंग के बदमाशों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। इसके साथ ही राजस्थान में फरारी काट रहे हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के बदमाशों व उनकी गैंग पर भी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई में स्थानीय पुलिस भी एनआईए की टीम के साथ दबिश दे रही है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।