अपराध जयपुर

पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम संस्कार, सीएम बोले—खून के एक-एक कतरे का लिया जाएगा हिसाब

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद जयपुर निवासी नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने उन्हें मुखाग्नि दी। झालाना स्थित मोक्षधाम में नीरज की पत्नी आयुषी, पार्थिव देह के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही। परिजन बार-बार उसे संभालते रहे, लेकिन उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

सीएम पहुंचे घर, नीरज की मां को दी सांत्वना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे और नीरज को श्रद्धांजलि दी। सीएम, नीरज की मां ज्योति से भी मिले। उन्हें देखते ही ज्योति फूट-फूटकर रोने लगीं। मुख्यमंत्री ने उनके आंसू पोंछे और ढांढस बंधाया।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा। आतंकी हमले में मारे गए हर परिवार के साथ पूरा देश और राजस्थान खड़ा है। ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाए जाते रहे हैं और आगे और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

पत्नी मुड़-मुड़कर देखती रही
घर के बाहर अंतिम दर्शन के समय नीरज की पत्नी आयुषी बार-बार मुड़कर देखती रही। वह शव के पास से हटने को तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से परिजनों ने उसे वहां से हटाया।

पत्नी के सामने ही मारी थी गोली
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की आतंकियों ने पत्नी आयुषी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर जयपुर लाया गया।

 

पत्नी ने फोन कर दी थी सूचना—‘नीरज को गोली लग गई है’
मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रहने वाले नीरज उधवानी दुबई में नौकरी करते थे। वे पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। हमले के बाद आयुषी ने नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी को फोन कर कहा—“नीरज को गोली लग गई है।” इसके बाद किशोर उधवानी और उनकी पत्नी शुभि तुरंत जयपुर से कश्मीर रवाना हो गए थे।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *