नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का करीब 20 विपक्षी दलों ने बहिष्कार करने का फैसला किया है। विपक्ष के दलों ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में इस बहिष्कार की जानकारी दी है। विपक्षी दलों ने अपने बयान में कहा, ‘जब संसद से लोकतंत्र की आत्मा को ही खींच लिया गया हो, ऐसे में हमें नई इमारत की कोई कीमत नजर नहीं आती। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर कहा कि विपक्ष नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को राजनीति से न जोड़ें। हमने सबको आमंत्रित किया है। हमारी इच्छा है कि सभी इस कार्यक्रम में हिस्सा लें।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्ष इसको लेकर नाराज है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाने की मांग कर चुके हैं।
इधर, गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नए संसद भवन को 60 हजार श्रमयोगियों ने रिकॉर्ड समय में बनाया है इसलिए पीएम मोदी इस मौके पर सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे।
117 Comments