देश विदेश प्रमुख ख़बरें

नेजल वैक्सीन की कीमत तय, सरकारी अस्पताल में लगेंगे इतने रूपए, इस महीने से मिलेगी

nasal vaccine kitne rupee me milegi

कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को मंजूरी देने के चार दिन बाद केंद्र सरकार ने इसकी कीमत भी तय कर दी है। भारत बायोटेक की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए की कीमत तय की गई है। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध होने की संभावना है।

केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा।

भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसका नाम BBV154 था। इसकी खास बात यह है कि यह शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होगी।

इंट्रानेजल वैक्सीन को कोवैक्सिन और कोवीशील्ड जैसी वैक्सीन्स लेने वालों को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जा सकेगा। हालांकि इसे प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत बायोटेक के अनुसार पोलियो की तरह इस वैक्सीन की भी 4 ड्रॉप्स काफी हैं। दोनों नॉस्ट्रिल्स में दो-दो ड्रॉप्स डाली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *