भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव ने बुधवार को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वे मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री होंगे। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे, इसके बाद सीएम के रूप में कामकाज शुरू करेंगे। जानकारी के अनुसार वे बुधवार शाम को मंत्रालय में कैबिनेट की पहली बैठक भी लेंगे।
शपथ ग्रहण से पहले सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।’ तो वहीं, प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
74 Comments