केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखा गया है। इस बार बजट में नौ साल बाद टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इस बार के आम बजट में रेलवे को अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन हुआ है। रेलवे बजट आवंटन को करीब 9 गुना बढ़ाकर अब 2 लाख 40 हज़ार करोड़ रुपए किया गया है। मध्यम वर्ग के अलावा किसान, युवा, रेलवे एवं महिलाओं के लिए भी घोषणाएं हुई है।
इन बिन्दुओं से समझिए बजट
- कोरोना से प्रभावित हुए छोटे और मझोले उद्योगों को राहत दी जाएगी।
- विवादों के निपटारे के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।
- पिछड़े आदिवासी समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए जाने बजट को 66% बढ़ाकर अब 79000 करोड़ रुपए किया गया है।
- PM आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को 3 करोड़ से ज्यादा घर दिए जा चुके हैं। यह 15 करोड़ से ज्यादा घरविहीन लोगों को लाभ पहुंचाएगा।
- अभी तक इस योजना के अंतर्गत 5.1 लाख करोड़ रुपए बजट किए गए हैं, जिसमें से 3.1 लाख करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।
- अगले तीन साल में एकलव्य स्कूलों में 38,800 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
- देश में राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा।
- अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट संस्थान खोले जाएंगे।
- जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके।
- अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।
- ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्ट-अप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की जाएगी।
- 2,200 करोड़ रुपये के साथ ‘आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ की शुरुआत की जाएगी।
- मत्स्य संपदा से जुड़ी नई उपयोजना में 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
- कृषि ऋण का लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा।
- सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
- मंथली इनकम स्कीम में एक खाताधारक साढ़े चार की जगह 9 लाख रुपए तक जमा कर सकता है।
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
- देश में वैकल्पिक उर्वरकों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘पीएम प्रणाम’ योजना की शुरुआत की जाएगी।
- गोबर धन योजना के अंतर्गत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
- रेलवे का कायापलट करने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा।
- ट्रांसपोर्ट इंफ्रा पर ₹75,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
- 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाए जाएंगे और शहरी विकास पर सालाना ₹10,000 करोड़ खर्च किया जाएगा।
- 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
- 5 करोड़ आयकर दाखिल हुए स्टार्टअप में आयकर छूट बढ़ाई गई।
- 9 लाख रुपये की सालाना इनकम वाले व्यक्ति को केवल 45,000 रुपए का ही टैक्स चुकाना पड़ेगा।
- 15 लाख रुपये की इनकम वाले व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये ही चुकाने होंगे।
Khabar Rajasthan