अपराध जयपुर राजनीति

बालमुकुंद आचार्य ने डोटासरा को बताया पेपरलीक माफिया, हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

जयपुरराजस्थान में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ जहां भाजपा सरकार के मंत्री नया कानून लाने के संकेत दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भजनलाल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस सब के बीच, मंगलवार दोपहर लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाने वाले विधायक बालमुकुंद आचार्य का नया बयान सामने आया है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया है। जिसमें वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को ‘पेपरलीक माफिया’ कहते हुए नजर आ रहे हैं।

डोटासरा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक हवा महल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, ‘पेपरलीक माफिया गोविंद सिंह डोटासरा ने या तो मेरी कहीं सुपारी दे दी है, या उन्होंने किसी को मुझे मारने के लिए उकसाया है। उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है? बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा, मैं सीधे तौर पर उन पर मेरी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाता हूं। उनके शब्दों से मेरा नहीं, बल्कि सनातन का अपमान हुआ है। ऐसा करके उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस हमेशा से सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी। भविष्य में वह कांग्रेस मुक्त भारत के विजन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या बयान दिया था?

दरअसल, बालमुकुंद आचार्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था, ‘यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे नमूने विधानसभा में आ गए हैं। उन्हें जनता ने अपनी समस्याओं के लिए चुना है, लेकिन वे हिंदू-मुस्लिम करके नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा था कि राजस्थान की विधानसभा के 200 जनप्रतिनिधियों में एक हैं। उनका काम अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाना होना चाहिए। डोटासरा ने कहा कि भगवान करे वे सुरक्षित रहें। उनकी सुरक्षा भी बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि जो हरकतें वो कर रहे हैं पता नहीं कब, किसका, क्या दिमाग फिर जाए।

राजस्थान में कैसे शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद?

खबरों के अनुसार भाजपा, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था, ‘अजान के लिए लाउडस्पीकरों की आवाज नियंत्रित करने की जरूरत है। तेज आवाज से कई लोगों को सिरदर्द और ‘माइग्रेन’ की समस्या होती है, तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा था कि रमजान में तो जानबूझकर लाउडस्पीकरों की आवाज बढ़ा दी जाती है। कुछ लोगों ने अपने घरों में ही लाउडस्पीकर लगा लिए हैं। हमने दो-चार जगहों पर निवेदन किया है कि घर पर लाउडस्पीकर नहीं लगाएं। इस पर पुलिस प्रशासन को निगरानी रखनी चाहिए और उसे नियंत्रित करना चाहिए।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *