हिंसा में सुलग रहे मणिपुर में मैतेई फिर एकजुट होने लगे हैं। चार विलेज वॉलेंटियर की हत्या से गुस्साए इस समुदाय ने बुधवार को बड़ी बैठक की। मैतेइयों के सशस्त्र संगठन अराम्बाई टैंग्गोल ने कांग्ला किले में बुलाया था।
गृह मंत्रालय की ओर से नागा शांति वार्ता के मध्यस्थ एके मिश्रा, इंटेलीजेंस ब्यूरो के दो ज्वाइंट डायरेक्टर मंदीप सिंह तुली, राजेश कुम्बले समेत 37 मैतेई विधायक, दो सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह मौजूद थे।
संगठन ने चेतावनी दी है कि चार मांगों पर 15 दिन में कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो आगे फैसला हम लेंगे। जब यह बैठक चल रही थी, तब किले में और बाहर 10 हजार मैतेई खड़े थे। संगठन ने जो मांग पत्र सौंपा, उस पर राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह समेत सभी मैतेई जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर है।
17 Comments