देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान, राज्यसभा में भाजपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन

rajyasabha

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन बीजेपी वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक ‘कुत्ता’ भी नहीं मरा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ है। राज्यसभा में बीजेपी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि खरगे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। मैं उनके अभद्र भाषण की घोर निंदा करता हूं। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कहा कि ये डुप्लीकेट कांग्रेस है, नकली कांग्रेस है। ये सरदार वल्लभ भाई पटेल महात्मा गांधी जी का कांग्रेस नहीं है। कांग्रेस के विसर्जन के लिए महात्मा गांधी ने कहा था इनको जल्दी ही करना चाहिए।

दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां कार्य दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खरगे के आपत्तिजनक बयान पर भी आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने जहां माफी की मांग की वहीं खरगे ने सफाई देते हुए कहा कि हमने संसद के बाहर ये बयान दिया था। भाजपा नेता पीयूष गोयल ने खरगे पर हमला बोलते हुए कहा कि खड़गे को सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस की वजह से जम्मू कश्मीर की ऐसी हालत हुई है। मंत्री गोयल ने कहा कि कल अलवर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अभद्र भाषण दिया था। जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की, मैं उसकी निंदा करता हूं। मैं उनसे माफी की मांग करता हूं।

दरअसल, राजस्थान के अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में किसी ने कोई कुर्बानी दी है? खड़गे ने आगे कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने क​हा कि वे बाहर शेर जैसी बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं। हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *