लोकसभा में संसद भवन पर हमले की बरसी के दिन बुधवार 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चुक का मामला सामने आया। दरअसल, सदन की कार्यवाही में दो व्यक्ति घुस गए। ये दोनों व्यक्ति विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और पूछताछ जारी है। सदन की कार्यवाही भी रोक दी गई है।
आपको बता दें कि आज संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन है। शीतकालीन सत्र के सातवें दिन मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियों, सेवा शर्तों को विनियमित करने वाला विधेयक राज्यसभा में पास हुआ था।
शीतकालीन सत्र की शुरुआत चार दिसंबर से हुई है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। यह 17वीं लोकसभा का 14वां सत्र है, इस दौरान में कुल 15 बैठकें होंगी।
26 Comments