अपराध जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

गैंगस्टर लॉरेंस का जेल में इंटरव्यू, पुलिस विभाग में मचा हडकंप

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक इंटरव्यू के बाद हड़कंप मच गया है। जो जेल से वीडियो कॉलिंग के जरिए एबीपी न्यूज को दिया है। इस इंटरव्यू में लॉरेंस बता रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बरार ने करवाई थी। वही उसकी गैंग चला रहा है। इंटरव्यू सामने आने के बाद पंजाब जेल के अधिकारियों ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि लॉरेंस जिस जेल में बंद है। वहां जैमर लगे हुए हैं। यहां कोई इंटरव्यू नहीं हुआ है।

वहीं, पंजाब जेल के अधिकारियों का बयान सामने आते ही राजस्थान जेल विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, लॉरेंस करीब एक साल पहले 6 दिन जयपुर सेंट्रल जेल में बंद रहा था। वहीं, पिछले दिनों 14 दिन जवाहर सर्किल थाने में प्रोडक्शन वारंट पर रहा। इस पर जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि लॉरेंस जयपुर पुलिस की कस्टडी में रहने के दौरान न किसी से मिला न ही किसी को उसने इंटरव्यू दिया है।

वहीं, ​​​​​ जेल ‌विभाग की माने तो लॉरेंस जब आया शेव किया हुआ था। उसका हेयर कट भी काफी छोटा था। इंटरव्यू में लॉरेंस की दाढ़ी और उसके बाल भी काफी बढ़े हुए हैं। जेल विभाग का कहना है कि जब लॉरेंस को जयपुर पुलिस जेल में लेकर आई थी। उस दौरान उसके कपड़ों की जांच की गई। उसके पीले रंग की टी-शर्ट नहीं थी। ऐसे में यह वीडियो जयपुर सेन्ट्रल जेल का हो ही नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *