जयपुर ब्रेकिंग न्यूज

पत‍ि और जेठ के साथ म‍िलकर प्रेमी को ब्‍लैकमेल कर रही थी प्रेम‍िका, युवक ने किया सुसाइड़, पढ़ें पूरी खबर

न्यूज डेस्क। प्रदेश के कोटपूतली के हरसौरा थाना क्षेत्र के भग्गू का बास गांव निवासी 23 साल के योगेश कुमार ने जहर खाकर सुसाइड कर ल‍िया। इस मामले में जो खुलासा हुआ है, वह बेहद हैरान करने वाला है। युवक प्रेमिका और उसके परिजनों से ब्लैकमेलिंग से परेशान था। योगेश टाइल्स लगाने का काम करता था।

युवक ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर 20 मिनट का वीडियो जारी किया, जिसमें प्रेमिका निशा देवी, उसके भाई दीपक, पति हनुमान सहाय और जेठ पर साढ़े आठ लाख रुपए ऐंठने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां देने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने वीडियो में कहा है कि इसके लिए लोन लिया। प्रेमिका के घर में लगे फ्रिज और इन्वर्टर मेरे दिए हुए हैं।

वीडियो में क्या बोला योगेश

वीडियो में योगेश ने कहा कि, भाइयों मैं आज सुसाइड कर रहा हूं। इसकी वजह निशा शर्मा, उसका भाई दीपक, उसका पति हनुमान और जेठ है। इन चार लोगों की वजह से सुसाइड करने पर मजबूर हूं। मुझे पिछले 3 साल से लगातार ब्लैकमेल करते आ रहे हैं। पिछले 3 साल में मैं 8.50 लाख रुपए दे चुका हूं। ब्लैकमेलिंग की वजह ये है कि निशा शर्मा दो बार घर से भागकर मेरे पास आ चुकी थी। इसे लेकर केस भी हो चुके हैं। एक भरोसा भी था, क्योंकि दोनों के बीच पिछले 7 साल से रिलेशन था। मेरे और निशा शर्मा के कई निजी वीडियो थे। जिन्हें लेकर वह अपने पति के साथ मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। 4-5 दिन पहले उसने 30 हजार रुपए मांगे। इस पर मैंने कहा कि मेरे अकाउंट में अभी पैसे नहीं हैं।

सुसाइड से पहले पिता को किया फोन

योगेश ने सुसाइड से पहले अपने पिता को फोन किया और उनको बताया कि वह बडोद के पास पहाड़ी क्षेत्र में आत्महत्या करने जा रहा है। बेटे की बात सुनकर परिजन घबरा गए और मौके पर पहुंचे। जहां उनको बेटा अचेत अवस्था में म‍िला। पर‍िजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में रेफर कर द‍िया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के बर्डोद के पास बाटखानी गांव का है।

युवक का 7 साल से शादीशुदा महिला से अफेयर था

सुसाइड से पहले योगेश ने सोशल मीडिया पर वीड‍ियो अपलोड क‍िया। वीडियो में उसने बताया क‍ि उसका 7 साल से न‍िशा शर्मा से प्रेम संबंध था। इस दौरान उसे ब्लैकमेल करके उससे पैसे लिए गए। उसका कहना था कि पिछले 3 साल में उसने कुल 8.5 लाख रुपए निशा और उसके घरवालों को दिए। हाल ही में निशा ने उससे फिर 30 हजार रुपए की मांग की, और नहीं देने पर फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो में योगेश ने बताया कि आरोपी कभी भी सीधे अपने खाते में पैसे नहीं डलवाते थे।

ब्लैकमेलर कैश और ई-मित्र से पैसे लेते थे

बताया जा रहा है कि आरोपी या तो नकद लेते या फिर ई-मित्र के माध्यम से पैसे लेते थे। प्रेमिका शॉपिंग के लिए भी उससे पैसे मांगती थी। कुछ समय पहले उसने बेटे के इलाज के नाम पर 1 लाख रुपए लिए थे, जिसे योगेश ने दोस्तों से उधार लेकर अस्पताल में जाकर उसके जेठ के लड़के के सामने दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर निशा देवी, उसके भाई दीपक, पति हनुमान सहाय और जेठ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वीडियो और बैंक लेनदेन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।