कोटा। जिले के मंडाना क्षेत्र की काल्याखेड़ी पंचायत के डोबड़ा गांव में सरकारी स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के कुछ लोगों ने वार्डपंच से मारपीट कर पत्थर से उनका सिर फोड़ दिया। घटना सोमवार दोपहर की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।घटना के समय पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे। पुलिसकर्मियों के सामने दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। हालांकि पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वाया।
दरअसल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के खेल परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण करवाया जा रहा है। स्कूल के पास एक मकान मालिक ने स्कूल परिसर की सीमा पर अतिक्रमण कर रखा था। वह परिसर की बाउंड्रीवाल को अतिक्रमण से दूर करवाना चाह रहा था जबकि ग्रामीण व स्थानीय वार्ड पंच स्कूल के परिसर की सीमा में ही बाउंड्रीवाल करवाना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने समझाइश कर सहमति पत्र लिखवाया। सहमति पत्र पर स्कूल में साइन किए जा रहे थे। इस बीच मकान मालिक दिनेश मीणा और एक अन्य गोकुल के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान दिनेश मीणा ने वार्ड पंच गोकुल मीणा के सिर पर पत्थर मार दिया। दिनेश के अन्य साथी गोकुल से मारपीट करने लगे। पुलिस ने बीच बचाव किया। हमलावरों को पकड़ थाने लेकर गए। पीड़ित गोकुल ने हमलावर सहित अन्य साथियों के खिलाफ थाने में लिखित रिपोर्ट दी है।