अपराध ब्रेकिंग न्यूज सीकर

खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में फिर चली लाठियां, बचने के लिए चीखती रहीं महिलाएं!

न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर का बाजार एक बार फिर विवादों में घिर गया है। बरसात के मौसम में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी कुछ दिनों पहले मंदिर में दर्शन को लेकर हुए लाठीचार्ज का वीडियो सामने आया था, जिस पर मंदिर समिति ने कार्रवाई की बात कही थी। अब एक बार फिर मंदिर परिसर हिंसा और अव्यवस्था की भेंट चढ़ता दिख रहा है।

वीडियो में दिखी मारपीट

वायरल हो रहे ताज़ा वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर में श्रद्धालु और दुकानदार लाठियों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। मारपीट में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी शामिल नजर आ रही हैं। कई महिलाएं इस हिंसा से बचने के लिए चीखती-चिल्लाती दिख रही हैं, लेकिन उग्र भीड़ किसी को भी नहीं बख्श रही। सोशल मीडिया पर दर्शक लिख रहे हैं कि यह दृश्य मंदिर परिसर की पवित्रता और श्रद्धा के माहौल को शर्मसार करने वाला है।

पुलिस जांच में जुटी, अब तक FIR नहीं

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर घटना की सच्चाई जानने और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।

सुरक्षा पर उठे सवाल, पहले भी हो चुकी है चोरी

यह पहली बार नहीं है जब खाटूश्यामजी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। कुछ दिन पहले ही एक श्रद्धालु के साथ चोरी की वारदात की खबर आई थी। वे अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाने रींगस रोड स्थित द्वारिकेश भवन में आए थे, जहां दो अज्ञात युवकों ने उनका पर्स चुरा लिया। पर्स में करीब ढाई लाख रुपये नकद और 25 ग्राम सोना था।