केरल के मलप्पुरम जिले में रविवार को एक टूरिस्ट बोट पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोट में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। हादसे के बाद बोट में सवार 5 लोग तैरकर किनारे आ गए थे। कुल 10 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार की शाम लगभग 7 बजे मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास हुआ।
केरल सरकार ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। सरकार ने घटना की जांच का भी आदेश दिया है। हादसे की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाए गए थे और उतने लाइफ-जैकेट नहीं थे। इसलिए अधिक वजन के चलते बोट पलट गई और ये हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
54 Comments