केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान केरल के कोल्लम जिले में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के खिलाफ धरने पर बैठ गए। दरअसल, SFI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे।
इससे नाराज होकर उन्होंने MC रोड पर चाय की दुकान से कुर्सी मांगी और वहीं बैठकर धरना देने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं यहां से नहीं जाऊंगा।
गर्वनर ने आरोप लगाया कि पुलिस SFI के छात्रों को प्रोटेक्शन दे रही है। अगर पुलिस खुद ही कानून तोड़ेगी, तो यहां कानून व्यवस्था कौन संभालेगा? इसके बाद केरल पुलिस ने 17 SFI वर्कर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जब पुलिस ने दो घंटे बाद गर्वनर को FIR की कॉपी दिखाई, तब वे वहां से उठे। हालांकि इसके बाद उन्होंने बताया कि वे यहां धरना देने नहीं बैठे थे, वे यहां सिर्फ पुलिस FIR की कॉपी लेने का इंतजार करने बैठे थे।
इधर, घटना के बाद गृह मंत्रालय ने आरिफ मोहम्मद और केरल राज भवन को CRPF का Z+ सिक्योरिटी कवर दिया है। इसकी जानकारी खुद केरल राजभवन ने दी है।
उधर, SFI ने गवर्नर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने SFI के वर्कर्स को क्रिमिनल कहा। एक छात्र ने मीडिया में बताया कि हम गर्वनर को अपने विरोध की ताकत दिखाएंगे। हम समझौता नहीं करेंगे।
180 Comments