करौली का प्रसिद्ध कैला देवी का लक्खी मेला 27 मार्च से शुरू होगा। जिसे लेकर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर प्रशासन ने एनएच 11बी सहित कई जगहों पर अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। दुकानदारों और मकान मालिकों को तीन दिन का समय दिया गया है, जिसके बाद प्रशासन जेसीबी और बुलडोजर से कार्रवाई करेगा।
नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीणा का कहना है कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। इसी वजह से मासलपुर चुंगी से कैलादेवी मोड़ तक अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए गए हैं।
27 मार्च से शुरू होगा कैलादेवी लक्खी मेला
यह मेला 27 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कैलादेवी ट्रस्ट के संचालक विवेक द्विवेदी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज
नगर परिषद ने दुकानदारों और मकान मालिकों से कहा है कि वे खुद ही अपने प्रतिष्ठानों के आगे लगे टीनशेड, तख्त, टेबल, स्टूल और पाइप हटा लें। अगर तय समय तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर परिषद की टीम बुलडोजर से कार्रवाई करेगी। इस दौरान हुए किसी भी नुकसान के लिए संबंधित दुकानदार या मकान मालिक खुद जिम्मेदार होगा।
श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की विशेष बसें
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज 24 मार्च से 15 अप्रैल तक 350 विशेष बसें चलाएगा। परिवहन निगम के 45 डिपो से बसों को इस रूट पर लगाया गया है, जिनमें हिंडौन डिपो की 25 और लोहागढ़ डिपो की 23 बसें शामिल हैं। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में आसानी होगी।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!