राजस्थान के करौली स्थित भद्रावती नदी बिरवास क्षेत्र में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। करौली एसपी ने मामले को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार करौली हिंडौन रोड स्थित बिरवास क्षेत्र भद्रावती नदी के पास निवासी महेंद्र माली ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके खेत से कुछ लोग पेड़ काट रहे थे। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
63 Comments