अपराध जोधपुर प्रमुख ख़बरें

जोधपुर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, आमने-सामने चली गोलियां

jodhpur police

व्यापारियों पर फायरिंग करने के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों ओर से 5 राउंड फायर हुए हैं। ये वारदात राजस्थान के जोधपुर के ओसियां इलाके में शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है। घटना में एक गोली हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी है। पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है।

ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार सुबह 11 बजे हिस्ट्रीशीटर के ओसियां के पास मंडावा की पहाड़ियों में छिपे होने की सूचना मिली थी। ऐसे में टीम बदमाश का पीछा करते हुए 3 बजे मंडावा की पहाड़ियों तक पहुंची। इस दौरान पुलिस से बचने की फिराक में निंबाराम ने पुलिस पर 3 राउंड फायर कर दिए। इस पर पुलिस टीम में मौजूद कॉन्स्टेबल भवानी सिंह ने जवाबी कार्रवाई में 2 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक गोली निंबाराम के पैर में जा लगी।

गोली लगने के बाद भी वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। हिरासत में लेने के बाद उसे ओसियां के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां से उसे जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार निंबाराम के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं। इनमें बीकानेर, चित्तौड़गढ़ समेत जोधपुर के मथानिया, बनाड़, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और ग्रामीण के बिलाड़ा, लोहावट थाना क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं में मामले हैं। पुलिस ने बताया कि अधिकांश मामले हथियार तस्करी और आर्म्स एक्ट के हैं।

आपको बता दें कि लोहावट थाना क्षेत्र के फलोदी स्टेट हाईवे के देवराज‎ नाडा पश्चिम ढाणी के पास तीन‎ किराना की दुकानों पर बदमाशों ने दिनदहाड़े‎ फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने पड़ताल की तो इसमें निंबाराम गैंग का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।

54 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *