राजस्थान के जोधपुर जिले में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर शव जला दिए गए। हत्यारों ने परिवार की 6 महीने की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा। घटना मंगलवार रात की है। बुधवार सुबह चारों के अधजले शव घर के आंगन में मिले, तो लोगों को इसका पता चला। मामला चौराई गांव का है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब 3 बजे के आसपास की है। एक ही परिवार के लोग घर के बाहर खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान धारदार हथियार से गला रेतकर लोगों की हत्या की गई। इसके बाद सभी को घसीटते हुए घर के आंगन में लाया गया और आग लगा दी गई।
85 Comments