jhalawar school building collapse: झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव स्थित सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल की एक जर्जर बिल्डिंग का हिस्सा अचानक गिर जाने से कक्षा 7 में पढ़ने वाले 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय बच्चे क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जिससे सभी बच्चे मलबे में दब गए।
स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों और प्रशासन की मदद से सभी बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य बच्चों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
2 कमरों में 71 बच्चे मौजूद थे
ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में कुल सात क्लासरूम हैं। घटना के समय दो कमरों में 71 बच्चे मौजूद थे। हादसा उस कमरे में हुआ जहां 35 बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। दुर्भाग्यवश उस दौरान दोनों शिक्षक बिल्डिंग से बाहर थे, जिससे वे सुरक्षित रहे, लेकिन बच्चे हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों बच्चों की पहचान पायल (14) पुत्री लक्ष्मण, प्रियंका (14) पुत्री मांगीलाल, कार्तिक (8) पुत्र हरकचंद, हरीश (8) पुत्र बाबूलाल और मीना रेदास के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घायलों में कुंदन, मिनी, वीरम, मिथुन, आरती, विशाल, अनुराधा, राजू और शाहीना सहित कई बच्चों को गंभीर हालत में झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया है।
शिक्षामंत्री ने जताया दु:ख
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में हजारों स्कूल बिल्डिंग जर्जर हालत में हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है और इस पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। फिलहाल सरकार की प्राथमिकता है कि घायल बच्चों का समुचित इलाज कराया जाए और वे जल्द स्वस्थ हों। मंत्री ने यह भी कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी और सभी पीड़ितों का इलाज सरकार के खर्च पर होगा।
हादसे की जांच के आदेश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि हादसे की जांच की जाएगी।