Uncategorized उदयपुर

जानिएं JEE व NEET की परीक्षा क्या होती है? JEE & NEET Exam in Hindi

एजुकेशन न्यूज। अक्सर 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों में एक कन्फ्यूजन रहता है कि अब आगे क्या किया जाए? क्योंकि 10वीं के बाद एक ऐसा मोड़ आता है, जहां उसे अपने फ्यूचर को लेकर डिसीजन लेना होता है कि वह आगे क्या करना चाहता है या फिर उसे क्या बनना। हमें किस प्रकार का कोर्स उसे करना चाहिए​ जिससे उसका भविष्य बेहतर हो सके, यह भी एक सवाल सभी के मन में बना रजा है।

10वीं के बाद समय विद्यार्थी यह निर्णय लेते हैं कि उन्हें विज्ञान, वाणिज्य या कला में से किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है। यह निर्णय छात्रों के भविष्य की दिशा निर्धारित करता है, और इसीलिए इसे सोच-समझकर लेना आवश्यक होता है। साइंस बैकग्राउंड से​ आए विद्यार्थी भी असमंजस में होते हैं कि वे JEE की तैयारी करें या NEET की? इतना ही नहीं अगर कौनसी परीक्ष देनी है, इसका चयन हो जाता है ​तो परेशानी यह रहती है कि अब इसकी कोचिंग कहां से करें?

यह आर्टिकल आपके इन्हीं सवालों का जवाब है, ताकि छात्र और अभिभावक सही निर्णय ले सकें और दिशा प्राप्त कर सकें। हम आपको कोर्स, कोचिंग, परीक्षा इत्यादि से जुड़े विषयों के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस आर्टिकल में हम JEE और NEET को लेकर विस्तार से बताएंगे।

JEE और NEET क्या होता है? What is JEE or NEET Exam

देखिए, JEE (Joint Entrance Examination) और NEET (National Eligibility cum Entrance Test) देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं हैं। JEE इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होती है, जबकि NEET मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होती है।

JEE और NEET के फॉर्म कब निकलते हैं? JEE NEET exam form

JEE Main का फॉर्म आमतौर पर दिसंबर के अंत में निकलता है और परीक्षा दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में होती है। NEET का फॉर्म जनवरी में निकलता है और इसकी परीक्षा मई में होती है। विद्या​र्थी इन परीक्षाओं की जानकारी के लिए संबंधित आधिकारिक वेबसाइट्स https://jeemain.nta.nic.in/ और https://neet.nta.nic.in/ को देख सकते हैं।

JEE और NEET की परीक्षा कौन दे सकता है?

JEE की परीक्षा देने के लिए आपके 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना चाहिए, जबकि NEET के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी जरूरी है। इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 50% अंक आवश्यक होते हैं, जबकि SC/ST/OBC के लिए 40% निर्धारित किए गए हैं।

JEE और NEET में कौनसे कॉलेज मिलते हैं?

अगर आप JEE की परीक्षा देते हैं, और ए​डमिशन के लिए आवश्यक अच्छी रैंक हासिल करते हैं, तो IITs, NITs, IIITs जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है। इसी तरह NEET देने वाले छात्रों को रैंक के अनुसार AIIMS, JIPMER, AFMC, और अन्य सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।

JEE और NEET किस भाषा में दे सकते हैं?

हां, दोनों परीक्षाएं हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित होती हैं, जिससे देश के सभी छात्रों को बराबर का मौका मिलता है। अगर आप हिन्दी में JEE या फिर NEET देना चाहते हैं तो इसका विकल्प आपके पास होता है। आप हिन्दी में भी ये परीक्षाएं दे सकते हैं।

क्या JEE और NEET मेरे भविष्य के लिए अच्छे हैं?

इसका जवाब इस बात पर अधिक निर्भर करता है कि आप करना क्या चाहते हैं? क्योंकि JEE और NEET के बाद आपको कॉलेज मिलेंगे, जहां आपको आपकी मेहनत से खुद को साबित करना होगा। JEE और NEET के बाद अलॉट हुए कॉलेज कर रिजल्ट आपका भविष्य तय करेगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि JEE और NEET कॉलेज में जाने का माध्यम है। यह अपने आप में कोई कोर्स नहीं है। JEE और NEET में आप अच्छी रैंक लाकर देश के नामी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन के बाद का रास्ता आपको खुद तय करना होता है कि आप कितनी मेहनत कर, क्या रिजल्ट लाते हैं और कितना आगे जाते हैं।

उदयपुर में NEET की तैयारी कहां से करें?

उदयपुर में NEET की तैयारी के लिए कई कोचिंग संस्थान उपलब्ध हैं, जहां आप NEET की तैयारी कर सकते हैं। जिसमें Allen Career Institute, Vidya Bhawan Schools, Aakash Institute, Resonance Eduventures, M.K. Jain Classes इत्यादि प्रमुख हैं। लेकिन अगर आपने दसवीं की परीक्षा पास की है, और तैयारी का सोच रहे हैं तो आपको School Integrated Program जॉइन करना चाहिए। ये आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि यहां आप 11वीं पढ़ते हुए इन कॉर्सेज की तैयारी एक ही स्कूल से कर पाएंगे और उसी स्कूल में आपको हॉस्टल सुविधा भी मिल जाएगी। इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।

क्या स्कूल के साथ NEET की कोचिंग ली जा सकती है?

जी हां, बिल्कुल आप स्कूलिंग के साथ ही JEE/NEET की कोचिंग कर सकते हो। आज के समय में बहुत स्कूल्स इस तरह के School Integrated Program चला रहे हैं, जहां छात्रों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ साथ JEE, NEET की तैयारी करवाई जा रही है ताकि वे इन परीक्षाओं में अच्छी रैंक हासिल कर बेहतर कॉलेज में एडमिशन हासिल कर सके।

क्या 11वीं के साथ JEE की तैयारी मुमकिन है?

बिलकुल, JEE की तैयारी 11वीं से ही शुरू करना सबसे सही समय होता है। इससे हमें तैयारी के लिए दो वर्षों का समय मिल जाता है। साथ ही, स्कूलिंग भी इसी दौरान पूरी हो जाती है।

क्या विद्याभवन SIP प्रोग्राम सही है NEET/JEE के लिए?

जी हां, अगर आप उदयपुर में JEE/NEET की तैयारी स्कूलिंग के साथ करना चाहते हैं तो Vidya Bhavan का SIP (School Integrated Program) आपके लिए बेस्ट है। विद्याभवन सोसायटी 90 वर्ष पुरानी संस्था है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रही है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उन्होंने ये प्रोग्राम लॉन्च किया है। जहां स्कूल के साथ हॉस्टल और कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।

अच्छी बात यह है कि Vidya Bhavan ने School Integrated Program के तहत JEE/NEETकी तैयारी के लिए रेजोनेंस कोटा को अपना टीचिंग पार्टनर बनाया है। ऐसे में अगर आप विद्याभवन के School Integrated Program के तहत एडमिशन लेते हैं तो आपको 11वीं व 12वीं की पढ़ाई के साथ ही JEE/NEET की कोचिंग अच्छे, अनुभवी और नामी कोचिंग सेन्टर से मिल सकेंगी।

इतना ही नहीं, Vidya Bhavan अपने School Integrated Program के तहत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। जिसके तहत आप ₹ 94,000 तक स्कॉलरशिप भी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में Vidya Bhavan के School Integrated Program से जुड़कर आपको स्कूलिंग के साथ अच्छी कोचिंग और हॉस्टल सुविधा तो मिलेगी ही, आप स्कॉलरशिप का फायदा भी उठा सकते हैं।

अगर आप विद्याभवन के School Integrated Program में शामिल होना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर, आज ही खुद को इस प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करें।

यहां क्लिक करें Apply For Registration