कोटा प्रमुख ख़बरें

JEE Advanced Result 2025: कोटा के राजित गुप्ता बने देश के टॉपर, टॉप-10 में चार कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स

JEE Advanced Result 2025 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 का परिणाम सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किया। इस वर्ष देशभर से 1.95 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। परिणाम में कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है।

कोटा में पढ़ाई कर रहे रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर देशभर में टॉप किया है। रजित ने 360 में से 332 अंक हासिल किए। जेईई मेन्स 2025 में रजित गुप्ता ने 100 परसेंटाइल नंबर हासिल किए थे। उनकी आल इंडिया रैंक 16 थीं। रजित कोटा के ही रहने वाले हैं। (who is rajit gupta?)

​हरियाणा निवासी कोटा में कोचिंग कर रहे सक्षम जिंदल ने AIR-2, अक्षत ने AIR-6 और देवेश ने AIR-8 प्राप्त की है। इस तरह टॉप-10 रैंक में कोटा से पढ़े चार छात्रों ने जगह बनाई है। राजित, सक्षम, अक्षत और देवेश सभी कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे।

आईआईटी दिल्ली ज़ोन के रजित गुप्ता (Rajit Gupta) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल की है। वहीं, आईआईटी खड़गपुर ज़ोन की देवदत्ता माझी ने AIR 16 के साथ महिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया है।

JEE Advanced Result toppers list

JEE Advanced Result 2025 के टॉप 15 रैंक में सभी पुरुष उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। इस साल परीक्षा में कुल 1,80,422 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 में हिस्सा लिया, जिनमें से 54,378 उम्मीदवार सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवारों में 9,404 महिलाएं भी शामिल हैं।

इस वर्ष JEE Advanced 2025 toppers की सूची में सबसे पहला स्थान रजित गुप्ता ने प्राप्त किया है। राजित ने 332 अंक हासिल किए। वे आईआईटी दिल्ली ज़ोन से है। उनके साथ सक्षम जिंदल, ने भी 332 अंक प्राप्त किए हैं, वे दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर माजिद मुजाहिद हुसैन (330 अंक, आईआईटी बॉम्बे), पार्थ मंदार वर्तक (327 अंक, आईआईटी बॉम्बे), उज्ज्वल केसरी (324 अंक, आईआईटी दिल्ली), अक्षत कुमार चौरसिया (321 अंक, आईआईटी कानपुर), साहिल मुकेश देव (321 अंक, आईआईटी बॉम्बे), देवेश पंकज भैया (319 अंक, आईआईटी दिल्ली), अर्णव सिंह (319 अंक, आईआईटी हैदराबाद) और वडलमूड़ी लोकेश (317 अंक, आईआईटी हैदराबाद) रहे।

महिला वर्ग में, देवदत्ता माझी आईआईटी खड़गपुर ज़ोन से टॉप किया हैं। देवदत्ता माझी ने ऑल इंडिया रैंक 16 प्राप्त किया है। इस वर्ष सबसे अधिक सफल उम्मीदवार आईआईटी हैदराबाद ज़ोन से आए हैं, जहां से 12,946 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। आईआईटी दिल्ली ज़ोन से 11,370 उम्मीदवार सफल हुए हैं।