जयपुर। देश में एक ऐसा कानून लाने की तैयारी हो रही है, जिसमें दो या तीन बच्चों से ज्यादा संतान होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। दरअसल, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान के बाद नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने भी ऐसा ही बयान दिया है। जिसके अनुसार सरकार ऐसा कानून लाने वाली है, जिससे जनसंख्या पर नियंत्रण हो सके। उन्होंने कहा कि जिनके दो-तीन से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, और संसाधन घट रहे हैं। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। भारत सरकार अपने स्तर पर एक कानून लाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही वह कानून सबके सामने आ जाएगा। कानून आने के बाद लोग अपने आप ही परिवार नियोजन की तरफ अग्रसर होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई थी।
9 Comments