देश विदेश प्रमुख ख़बरें

राजोरी में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद

jammu kashmir sena muthbhed

जम्मू के राजोरी के कंडी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है। इस घटना के बारे में सेना ने बयान जारी कर बताया है कि एनकाउंटर के दौरान दो जवान भी शहीद हुए हैं जबकि, एक अधिकारी समेत चार घायल हैं।

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में आतंकियों के भी ढेर होने की बता कही जा रही है। घायल जवानों को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

अमर उजाला की एक खबर के अनुसार पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा जिसकी चपेट में आने से सेना के दो जवान शहीद और एक अधिकारी सहित चार घायल हो गए। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है। ख़बरों के अनुसार इलाके में आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है। मुठभेड़ जारी है।

56 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *