अपराध जयपुर ब्रेकिंग न्यूज

बदमाशों ने युवक पर 14 बार चाकू से क‍िया वार, हत्या के बाद सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा- बदला पूरा हुआ

न्यूज डेस्क। प्रदेश के जयपुर ग्रामीण के बस्सी के जामडोली थाना इलाके में रविवार रात 3 बाइक पर सवार होकर आए 8 युवकों ने एक युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुई। हमलावरों ने युवक पर 14 बार चाकू से हमला किया। हत्या के कुछ ही देर बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा, “आज बदला पूरा हुआ।”

अनस ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की

मृतक की पहचान 22 वर्षीय विपिन नायक उर्फ विक्की के रूप में हुई जो पालड़ी मीणा, कच्ची बस्ती का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आरोपी अनस खान उर्फ शूटर भी पालड़ी मीणा का रहने वाला है। वर्तमान में भट्टा बस्ती में रहता है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या को अंजाम दिया।

अंधेरी गली में बुलाकर किया हमला

खबरों के अनुसार, विपिन रात को घर के पास खड़ा था। तभी अनस ने उसे बुलाया और अंधेरी गली की ओर लेकर चला गया। वहां पहले से ही बैठे उसके दोस्तों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े। ऐसे में अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया, और साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया।

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

हत्यारोपी अनस ने वारदात के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह हथियार लहराते हुए दिखा। साथ ही कैप्शन लिखा, “आज बदला पूरा हुआ”। हालांकि कुछ देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया। पुलिस के अनुसार, वह पहले भी कई बार झगड़ों में जेल जा चुका है, और सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें डालता रहता था। उसका प्रोफाइल नाम भी अनस शूटर है। हत्या के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक महीने पहले हुई थी सुलह

जानकारी के अनुसार, मृतक विपिन किराने की दुकान पर काम करता था। उसका अनस से पहले भी झगड़ा हो चुका था, हालांकि एक माह पहले दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी। लेकिन पुरानी रंजिश के चलते अनस ने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।