जयपुर से मुंबई आ रही जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में गोलीबारी की घटना सामने आई है। घटना ट्रेन की बी5 बोगी में हुई। ट्रेन में हुई गोलीबारी की इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में गोलीबारी की ये घटना सुबह लगभग 5 बजे के आसपास हुई। गोली चलाने वाला रेलवे सुरक्षा बल का एक जवान है। गोली मारने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को पकड़ लिया गया है।
पश्चिमी रेलवे के अनुसार पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की। आरोपी एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
आरपीएफ के अनुसार कांस्टेबल और एएसआई के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था। आपा खोने की वजह से कांस्टेबल ने सीनियर एएसआई टीका राम मीणा पर गोली चलाई, फिर जो दिखा उस पर गोली चला दी। कांस्टेबल थोड़ा गुस्से वाले स्वभाव का था।
आरपीएफ के अनुसार, आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
280 Comments