जयपुर। शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जयपुर में युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी और विधवा चाची की हथौड़े से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने बेटे पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन वह बचकर बाहर भाग गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए, तो उन्होंने खून से सनी लाशें देखीं और युवक फंदे से झूलता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। यह घटना करधनी थाना क्षेत्र में सोमवार, 31 मार्च की शाम को हुई।
पुलिस के अनुसार, पंकज कुमावत (36) बेनाड़ स्टेशन के पास अपनी पत्नी सुनीता कुमावत, विधवा चाची मधु कुमावत (55) और बेटे यांश (9) के साथ रहता था। पंकज का भतीजा हिमांक (9) भी इन दिनों घर पर आया हुआ था। आर्थिक तंगी और गृह क्लेश के कारण पंकज ने अपनी पत्नी और चाची की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से झूल गया।
पुलिस के अनुसार, पंकज कुमावत फाइनेंस के काम के साथ ही ऑटो भी चलाता था। वह सोमवार दोपहर करीब 2 बजे घर आया और सबसे पहले पत्नी सुनीता कुमावत (33) पर हथौड़े से हमला किया। सुनीता के चीखने की आवाज सुनकर पास के कमरे में टीवी देख रहा बेटा यांश भागकर आया, तो उसने मां को फर्श पर गिरे हुए देखा। आरोपी ने बच्चे पर भी हथौड़े से वार करने की कोशिश की।
शोर सुनकर पंकज की विधवा चाची मधु कुमावत कमरे से बाहर आईं। मधु ने यांश को पकड़कर पीछे किया, तो पंकज ने उन पर भी हथौड़े से वार कर दिया। मौका मिलते ही यांश और हिमांक घर से बाहर भाग गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों को चिल्लाते देख कॉलोनी के लोग दौड़ते हुए घर की ओर आए। इसी दौरान पंकज ने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया।
पड़ोसियों ने घर में देखा, तो फर्श पर खून फैला था और दो लाशें खून से सनी पड़ी थीं, जबकि पंकज का शव फंदे से झूल रहा था। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका सुनीता कुमावत दो महीने की गर्भवती थी। कुछ दिनों पहले ही उसने कॉलोनी की महिलाओं को यह बात बताई थी। आरोपी कुछ समय से परेशान चल रहा था।
पंकज ने दो साल पहले ही यह मकान बनवाया था। उसके दो भाई मंगलम सिटी, हीरापुरा में रहते हैं। चाची मधु बारी-बारी से तीनों भाइयों के पास रहती थीं। परिवार के लोग जब यांश को अपने साथ घर ले जाने लगे, तो वह मम्मी-पापा से मिलने की जिद करने लगा। ताऊ का परिवार और मौसी उसे संभाल रहे हैं। दोनों बच्चे काफी डरे हुए हैं।
पुलिस और एफएसएल की टीम ने सबूत जुटाए हैं। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मौके से आरोपी पंकज कुमावत, उसकी पत्नी और चाची के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। मोबाइल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुबह मेडिकल बोर्ड से सभी का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!