अपराध जयपुर

जयपुर में कारें भिड़ीं, मां और 2 बेटियों की मौत

न्यूज डेस्क। जयपुर में दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में मां और 2 बेटियों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भिडंत इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद कारों में बुरी तरह से लोग फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे हुआ।

दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु हो सका। एक कार सीकर और दूसरी अलवर नंबर की है। पुलिस के अनुसार हरसोली ईट भट्टे के पास हुए हादसे के सभी घायलों को 2 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल (जयपुर) उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।