अपराध जयपुर ब्रेकिंग न्यूज

जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, आरोपी आरएसी जवान ने थाने में किया सरेंडर

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह एक आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बगरू थाना क्षेत्र की है, जहां मॉर्निंग वॉक के लिए निकले इंस्पेक्टर पर जवान ने एसएलआर राइफल से सात राउंड फायर किए। वारदात के बाद आरोपी जवान फुलेरा थाने पहुंचा और खुद ही सरेंडर कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक लेबर इंस्पेक्टर की पहचान शंकरलाल के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान अजय कटारिया (32) निवासी श्रीराम नगर, फुलेरा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में आरएसी की 12वीं बटालियन में तैनात है।

सगाई टूटने से नाराज था आरोपी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शंकरलाल ने अपनी रिश्तेदार युवती से अजय कटारिया की सगाई कराई थी, जो कुछ समय बाद टूट गई। आरोप है कि सगाई टूटने के बाद भी युवती, शंकरलाल के कहने पर आरोपी को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी।

अजय ने पुलिस को बताया कि युवती का किसी और युवक से प्रेम-प्रसंग था, जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हुई और रिश्ता टूट गया। इसके बावजूद युवती उसे धमकाती रही। आरोपी का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे शंकरलाल ही जिम्मेदार था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।

मॉर्निंग वॉक के दौरान किया हमला

घटना मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब शंकरलाल अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला ही था। तभी पहले से घात लगाए बैठे अजय ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।