जयपुर। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर को खाली कराया गया। यह धमकी ईमेल के जरिए कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी आईडी पर भेजी गई थी। गुरुवार सुबह 11:30 बजे मिले इस मेल की जानकारी कलेक्टर ने तुरंत जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।
बम स्क्वॉड और ERT टीम ने की जांच
सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया। करीब 200 कमरों की जांच के लिए बम स्क्वॉड और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (ERT) को बुलाया गया। लगभग दो घंटे की सघन जांच के बावजूद किसी भी संदिग्ध वस्तु के संकेत नहीं मिले।
अचानक खाली कराया गया परिसर, कर्मचारियों में दहशत
कलेक्ट्रेट में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि सुबह सबकुछ सामान्य था, लेकिन 11:30 बजे के आसपास अचानक शोर मचने लगा। सभी को जल्द से जल्द बाहर निकलने के निर्देश दिए गए। जब तक वे बाहर पहुंचे, तब तक परिसर में भारी पुलिस बल तैनात हो चुका था।
बाहर आने के बाद कर्मचारियों को पता चला कि कलेक्टर को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिला है। इस घटना से पूरे परिसर में डर का माहौल बन गया। दोपहर 2 बजे तक बम स्क्वॉड की टीमें जांच में जुटी रहीं, और अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सुरक्षा एजेंसियों से क्लीयरेंस नहीं मिलता, किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
इससे पहले 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ईमेल आईडी पर भेजी गई थी। जब 22 फरवरी की शाम को यह मेल खोला गया, तो अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी।
इसी तरह, 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी CISF की आधिकारिक आईडी पर भेजी गई थी, जिसमें लिखा था— “दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम…बूम…बूम।” हालांकि, जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!