दौसा। दौसा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा उपचुनाव हार गए हैं। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत की तस्वीर साफ होने लगी है।18वें राउंड की काउंटिंग चल रही है, जिसमें 2200 वोटों की गिनती बाकी है। कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा 2500 वोटों से आगे हैं। ऐसे में दीनदयाल बैरवा चुनाव जीत जाएंगे।
इधर, झुंझुनूं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की जीत लगभग तय है। 42 हजार से ज्यादा की वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा जीत चुके हैं।