न्यूज डेस्क। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नगराना गांव के पास बजरी से भरे डंपर और रोडवेज बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के भीतर सवार यात्री सीटों में बुरी तरह फंस गए। राहत एवं बचाव कार्य के लिए क्रेन मंगवाकर बस की बॉडी काटी गई और घायलों को बाहर निकाला गया।
सुबह 8 बजे हुआ हादसा, गूंजा जोरदार धमाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। टक्कर के साथ ही एक तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करवाया।
क्रेन से हटाई गई बस, घायलों को अस्पताल भेजा गया
घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में बस को हटाकर सामान्य किया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
मृतकों में राजस्थान के तीन, मध्य प्रदेश का एक व्यक्ति
पुलिस ने बताया कि हादसे में जिन चार लोगों की जान गई, उनमें तीन राजस्थान और एक मध्य प्रदेश का निवासी है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।