न्यूज डेस्क। हनुमानगढ़ के शेरडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने 8 साल के बेटे के साथ घर में बने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर महिला के पति ने भी खेत में जाकर कीटनाशक पीकर जान दे दी। पुलिस को रविवार दोपहर करीब 3 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर महिला सोनिया (35) और उसके बेटे मयंक (8) के शवों को कुंड से बाहर निकाला। करीब तीन घंटे बाद शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि महिला के पति प्रीतम (38) ने भी खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस टीम ने खेत में जाकर प्रीतम का शव बरामद किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला की सास शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गई थीं, जबकि ससुर भादरा बाजार गए थे। इस दौरान महिला और उसका बेटा अकेले घर में थे, और महिला ने घरेलू तनाव के चलते यह कदम उठाया। पत्नी और बेटे की मौत की सूचना मिलते ही प्रीतम ने भी जहर खा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कारणों का खुलासा किया जाएगा।
परिजनों ने भिरानी थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रीतम के भाई नरेंद्र और सोनिया के मामा धर्मवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि इस घटना में किसी प्रकार का विवाद नहीं था। पुलिस ने तीनों शवों को भादरा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मामले की जांच एएसआई विजेंद्र कर रहे हैं।