जोधपुर नागौर

हनुमान बेनीवाल बोले- SDM के 3-4 थप्पड़ मारने चाहिए थे, मैं मार नहीं पाया!

नागौर। एसडीएम थप्पड़कांड को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थन में आए हैं। हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा का समर्थन करते हुए कहा कि नरेश ने सही किया, उसे यानी एसडीएम को तो तीन-चार थप्पड़ मारने चाहिए थे। हनुमान बेनीवाल सोमवार को जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर हुई विरोध सभा में बोल रहे थे।

हनुमान बेनीवाल ने कहा, यह अमित (एसडीएम) मेरे नागौर में रहा हुआ है। इसने मेरे लोगों को कितना तंग किया, तुम्हें पता है? उन्होंने आगे कहा कि अच्छा हुआ इसके एक झापड़ मारी, उसके तीन-चार झापड़ धरनी चाहिए थी। अच्छा रहा। मैं मार नहीं पाया। मेरे वाला काम नरेश ने कर दिया। ठीक किया। अब हर जगह मैं ही थोड़े मारता घूमूंगा।

नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर और एसडीएम रहे हैं अमित चौधरी

दरअसल, अमित चौधरी नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर और एसडीएम रहे हैं। अमित चौधरी 1 अप्रैल 2020 से 10 अगस्त 2020 तक नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर रह चुके हैं। इसके बाद 5 अगस्त 2021 तक नागौर एसडीएम रहे। नागौर से उनका तबादला असनावर एसडीएम पद पर हुआ था। यहां से उन्हें हिंडौली एसडीएम लगाया गया था। हिंडौली एसडीएम रहते हुए 28 अक्टूबर 2022 को सरकार ने एपीओ कर दिया था।

राजस्थान की ताजा खबरों के लिए खबर राजस्थान पर विजिट करें! https://khabarrajasthan.com/ यहां आपको मिलेगी राजस्थान की राजनीति, अपराध, और आपके जिले से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण खबर। बने रहिए Khabar Rajasthan के साथ और पाएं राजस्थान की हर अपडेट सबसे पहले! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *