अपराध जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

हनुमान बेनीवाल के थाने से तीस मीटर दूर जयपुर आवास पर दिन दहाड़े चोरी

hanuman beniwal

लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के घर लाखों की चोरी हुई है। जयपुर के पुलिस कमिश्नरेट से कुछ सौ मीटर दूर स्थित नागौर सांसद के सरकारी रेजीडेंस में गुरुवार दोपहर को हुई चोरी की घटना से राजधानी जयपुर पुलिस सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार घर से लाखों रुपए का कैश, ज्वेलरी और एंटीक सामान गायब मिला है।

घटना शहर के जालूपुरा थाने से महज 30 मीटर दूर की बताई जा रही है। इस इलाके में विधायकों व सांसदों के सरकारी बंगले हैं। घटना की जानकारी सामने आने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चोरी की घटना को लेकर नागौर सांसद ने ट्वीट कर पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने रिपोर्ट में बताया कि चोर घर की आलमारी तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए, सोने के चार कंगन, 4 अंगूठियां, चांदी के सिक्के, एंटीक वस्तुएं, रसोई और बाथरूम में लगे नल और रजाई-कम्बल तक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जालूपुरा पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर टीम को मौके पर भेजा। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। वहीं, जिले की स्पेशल सेल को भी इसमें लगाया गया है।

बेनीवाल ने पुलिस अधिकारियों को भी घेरा है। बेनीवाल का कहना है कि उनका घर थाने से 30 मीटर की दूरी पर है। जयपुर कमिश्नरेट में सांसद के घर चोरी हो रही है तो फिर आम लोगों का क्या हो रहा होगा? बेनीवाल का कहना है कि उन्होंने पुलिस को जानकारी देने के बाद एसीएस होम को भी उनके घर पर चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन एक्शन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *