इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर RLP प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान सामने आया है। हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन बैठकों में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से कहा है कि ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट दिलाने में उनका भी बड़ा योगदान है, लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन की दो बैठकों में उनको नजर अंदाज किया गया है, जो कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस ने मुझे नुकसान पहुंचाया: हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस में इतना ही दम होता तो 2 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट क्यों नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ये गलतफहमी हो गई है कि राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है। जबकि हकीकत ये है कि राजस्थान की सभी सीटों पर आरएलपी के समर्थकों ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। जितना कांग्रेस ने मुझे दिया है, मैंने कहीं ज्यादा सभी सीटों पर लौटाया है। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने तो मुझे नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ मेरे साथ गठबंधन किया जबकि दूसरी तरफ मेरी पार्टी के नेता को तोड़कर बाड़मेर की सीट पर चुनाव लड़वाया।
एनडीए के साथ नहीं जाएंगे बेनीवाल
हालांकि आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने ये साफ किया कि वे फिलहाल इंडिया गठबंधन के साथ हैं। लेकिन भविष्य किसने देखा है कोई नहीं कह सकता है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, मैंने नागौर की जनता से वादा किया है कि मैं NDA के साथ नहीं जाऊंगा।
2 Comments