नागौर राजनीति

इंडिया गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, कही ये बात!

hanuman beniwal

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर RLP प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान सामने आया है। हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन बैठकों में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से कहा है कि ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट दिलाने में उनका भी बड़ा योगदान है, लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन की दो बैठकों में उनको नजर अंदाज किया गया है, जो कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है।

कांग्रेस ने मुझे नुकसान पहुंचाया: हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस में इतना ही दम होता तो 2 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट क्यों नहीं मिली। उन्होंने ​कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ये गलतफहमी हो गई है कि राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है। जबकि हकीकत ये है कि राजस्थान की सभी सीटों पर आरएलपी के समर्थकों ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। जितना कांग्रेस ने मुझे दिया है, मैंने कहीं ज्यादा सभी सीटों पर लौटाया है। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने तो मुझे नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ मेरे साथ गठबंधन किया जबकि दूसरी तरफ मेरी पार्टी के नेता को तोड़कर बाड़मेर की सीट पर चुनाव लड़वाया।

एनडीए के साथ नहीं जाएंगे बेनीवाल

हालांकि आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने ये साफ किया कि वे फिलहाल इंडिया गठबंधन के साथ हैं। लेकिन भविष्य किसने देखा है कोई नहीं कह सकता है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, मैंने नागौर की जनता से वादा किया है कि मैं NDA के साथ नहीं जाऊंगा।

2 Comments

  • itsrider June 13, 2024

    certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the reality nevertheless I will definitely come back again

  • itsrider June 14, 2024

    I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty You are wonderful Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *