कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि हमारे नेताओं और बुजुर्गों के बारे में बोलते हो, तो सुनने की भी हिम्मत रखिए। उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा है कि वो सभी ने सुना है।
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर आप राजनीति में हैं तो क्या छुईमुई बनकर राजनीति करेंगे। आप किसी को कुछ भी बोलते रहें…मसलन इटली की बेटी, जर्सी गाय, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड और शूर्पणखा। खेड़ा ने कहा कि ये सभी चीजें प्रधानमंत्री बोलते हैं। उन्होंने तो मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा और कहते हैं कि वो बाथरूम में कपड़े पहनकर नहाते हैं। इस तरह की टिप्पणियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि अगर उन्हें कोई कुछ बोल दे तो कहते हैं कि मुझे कैसे बोल दिया। क्यों? आप खास हैं? आप स्वर्ग से आए हैं? उन्होंने कहा कि राजनीति में आए हो, बोलना जानते हो तो सुनना भी सीखो। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा यहीं नहीं रुके। उन्होंने गुजरात में घोटालों होने की बात करते हुए कहा कि पिछले 15 साल की कैग की रिपोर्ट निकालकर देख लें तो सिटी गैस स्कैम, बिजली का स्कैम, ट्रांस्पोर्ट का स्कैम, एक के बाद एक घोटाले दिखेंगे लेकिन सीएजी रिपोर्ट को डस्टबिन में डाल दिया जाता है।
कांग्रेस नेता खेड़ा ने सवाल करते हुए कहा कि कहां है अब सीएजी, कहां हैं विनोद राय? एक भी रिपोर्ट संसद में टेबल नहीं हुई। कांग्रेस नेता ने कहा कि विनोद राय जैसे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए, जिन्होंने पहले की सरकारों को बदनाम किया और आज मुंह तक नहीं खोल रहे। दूसरी ओर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उस बारे में क्या जो उन्होंने कई बार सबसे खराब भाषा में सोनिया गांधी का अपमान किया है और जिस क्रूर तरीके से उन्होंने संसद में डॉ. मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाया है।