संजीवनी घोटाले को लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जांच एजेंसी ने दोषी माना है और वह जेल भी जाएंगे। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
गोविन्द डोटासरा बुधवार को बिरला सभागार में कांग्रेस की एकदिवसीय कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला बोला। गोविन्द डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह को संजीवनी घोटाले में जांच एजेंसी ने दोषी माना है और वह जेल जाएंगे। डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर हमनें ही मामला दर्ज करवाया था और जांच एजेंसी ने उन्हें मुलजिम पाया है। अब अगर दोष साबित हो गया तो हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।
गोविन्द डोटासरा ने कहा कि पुलिस और एसओजी गजेंद्र सिंह शेखावत को घोटाले का मुलजिम मान रही है। कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए। वहीं महेश जोशी पर रामप्रसाद आत्महत्या मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर में हुए सुसाइड मामले में तुरंत मामला दर्ज करवाया है। डोटासरा ने बताया कि अवैध होटल पर कार्रवाई करते हुए वह भी तोड़ दिया गया है।