कोटा। भीमगंजमंडी इलाके में एसएससी की तैयारी कर रहे 29 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने युवती पर पैसे मांगने और उसके भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना बुधवार रात की है, जब युवक का शव निर्माणाधीन मकान में फांसी से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र लंबे समय से मानसिक तनाव में था। उसके पिता ऑटो चलाते हैं, और परिवार आर्थिक रूप से भी संघर्ष कर रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला?
भीमगंजमंडी थाना पुलिस अनुसार, जितेंद्र उर्फ सेंकी नंदा जी बाड़ी, खेड़ली फाटक इलाके में रहता था। बुधवार रात करीब 8 बजे परिजनों ने उसे फांसी पर लटका पाया और तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जितेंद्र के मामा जयप्रकाश ने बताया कि वह एसएससी की तैयारी के साथ-साथ एक हॉस्टल में वार्डन की नौकरी करता था। पिछले 5 साल से उसका एक युवती के साथ अफेयर था, लेकिन पिछले एक साल से युवती उस पर पैसों की मांग कर रही थी।
खबर के अनुसार, बुधवार दोपहर युवती के भाई ने जितेंद्र को अपनी दुकान पर बुलाया और अंदर बंद कर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान जितेंद्र से रुपए मांगे गए। सूचना मिलने पर मामा जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और उसे वहां से छुड़वाया। शाम तक जितेंद्र मामा के साथ रहा, लेकिन बाद में अपने निर्माणाधीन मकान में चला गया। रात करीब 8 बजे जब मामा मकान पहुंचे, तो जितेंद्र नल के पाइप से फांसी पर लटका हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि युवती के भाई ने 4-5 दिन पहले जितेंद्र का मोबाइल भी छीन लिया था, लेकिन उसकी मौत की खबर मिलते ही युवती के परिजन मोबाइल और गिफ्ट वापस लौटा गए।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!