राजस्थान की महिलाओं को गुरुवार से सरकार मुफ्त स्मार्टफोन मिलेंगे। जयपुर के बिरला सभागार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्धाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 1 हजार लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए। इस योजना के तहत सरकार ने पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को मोबाइल देने का लक्ष्य रखा है।
इस योजना के तहत पहले चरण में जिन 40 लाख महिलाओं को फोन बांटे जाएंगे, उनकी कैटेगरी निर्धारित कर ली गई है। डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (डीओआईटी) की तरफ से इन महिलाओं को उनके जनाधार से लिंक मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं।
जिन महिलाओं के पास मोबाइल पर मैसेज आए हैं, वह अपने नजदीक के शिविर में जाकर मोबाइल ले सकती है। ये शिविर हर जिले में ये सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक केन्द्र और राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लगाए जाएंगे।
74 Comments