नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है जबकि रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया है। उनके स्थान पर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। पिछले वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। इस एक साल के दौरान टीम ने कई प्रयोग किए हैं और परफैक्ट इलेवन तलाशने की कोशिश की। यही कारण है कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप और इस बार की टीम में 6 बदलाव हैं।
6 बदलाव के साथ इस बार टीम इंडिया
पहले बात उन खिलाड़ियों की कर लेते हैं जो पिछले साल वर्ल्ड कप की टीम में नहीं थे लेकिन इस बार उन्हें मौका मिला है। इसमें एक बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, दो स्पिन गेंदबाज और दो तेज गेंदबाज शामिल हैं। जिन खिलाड़ियों को इस बार मौका मिला है उसमें दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
2021 टी20 वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो उस टीम में रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी हैं। इस बार मोहम्मद शमी को मेन स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है बल्कि उन्हें स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है। पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए थे जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे।
169 Comments