अजमेर अलवर कोटा गंगानगर जैसलमेर जोधपुर बाड़मेर बीकानेर ब्रेकिंग न्यूज भरतपुर

राजस्थान के इन 10 जिलों को गृह मंत्रालय ने माना ‘सेंसिटिव’, इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के दिए निर्देश

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद सीमावर्ती जिलों में स्थिति सामान्य होने लगी है। सीजफायर के बाद से जन-जीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है। सीमावर्ती जिलों में बाजार पहले की तरह ही खुले और बंद हुए। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश के 10 जिलों को हवाई हमलों के हिसाब से सेंसिटिव माना है। साथ ही, श्रीगंगानगर के बाद अब जैसलमेर में भी पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर रोक लगा दी गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बॉर्डर के जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर के अलावा जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर जिलों के प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए हैं। हमले की स्थिति में ये सायरन सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से ऑपरेट किए जा सकेंगे। एनडीटीवी की खबर के अनुसार सिविल डिफेंस निदेशालय से जारी गाइडलाइन में इसके लिए निर्देशित किया गया है।

जोधपुर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स खुल चुके हैं। बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) एयरपोर्ट को भी मंगलवार से ऑपरेशनल कर दिया गया। वहीं, किशनगढ़ एयरपोर्ट से हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, हिंडन, नांदेड और बेंगलुरु सहित 6 शहरों के लिए उड़ानें बहाल की जा चुकी हैं। जोधपुर से भी विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं।

आने वाले समय में बढ़ सकती है ड्रोन गतिविधि

जानकारी के अनुसार सेना के उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों को ट्रेनिंग सेशन के दौरान सचेत किया कि आने वाले समय में पड़ोसी देश से ड्रोन की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इससे निपटने के लिए हर समय तैयार रहना होगा। यदि किसी को संदिग्ध वस्तु ड्रोन जैसी दिखाई देती है तो तुरंत ही इसकी सूचना बीएसएफ इंटेलिजेंस को देनी है।