माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर नागपुर के एक चाय विक्रेता की एक वीडियो शेयर की। ये कोई आम चायवाला नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करते हैं। इनकी रील्स खूब वायरल होती है। ये अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर है। नागपुर में इन्हें लोग डॉली चायवाला के नाम से जान जाता है। बिल गेट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
कहां हैं इनकी दुकान?
‘डॉली चायवाला’ चाय की दुनिया में की हस्ती हैं, जो अपने पहनावे और स्टाइल ले लिए जाने जाते हैं। हर दिन कोई न कोई ब्लॉगर इनके स्टाइल को कैमरे में कैद करने जरूर पहुंचता है। अपने स्टाइलिश व्यवहार और अनूठी सर्विस के कारण लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। ‘डॉली भाई’ एक इंटरनेट सेंसेसन हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में रवींद्र नाथ टैगोर मार्ग पर उनकी चाय की दुकान हमेशा चाय के शौकीनों से भरी रहती है।
इंटरनेट सेंसेशन हैं ‘डॉली भाई’
नागपुर के ‘डॉली चायवाला’ पिछले 15 से 20 वर्षों से चाय बना रहे हैं। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी चाय की दुकान पर हमेशा चाय प्रेमियों की गुलजार रहती है।
164 Comments