जैसलमेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के भैरवा गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी भाभी के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते अपने ही बड़े भाई की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। आरोपी देवर और उसकी भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात रविवार देर शाम को हुई। मृतक की पहचान बाड़मेर निवासी हरदान राम (50) के रूप में हुई है। हरदान की पत्नी यशोदा (27) पिछले एक साल से अपने देवर कालूराम (25) के साथ जैसलमेर के भैरवा गांव में लिव-इन में रह रही थी। यह बात हरदान को नागवार गुजरी और उसने कई बार इसका विरोध भी किया था।
खेत में मिली लाश, कुल्हाड़ी से किए गए थे वार
बताया जा रहा है कि हरदान ने कालूराम को गांव आकर देखने की धमकी दी थी। हरदान राम रविवार शाम भैरवा गांव भी पहुंचा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों भाइयों को झड़प हुई होगी जिसमें हरदान राम की हत्या कर दी गई। हरदान राम का शव गांव के खेत में मिला है। जिसके सिर और शरीर पर कुल्हाड़ी से किए गए कई घाव थे।
लिव-इन में रह रहे थे देवर-भाभी
बताया जा रहा है कि यशोदा ने अपने पति हरदान को छोड़कर उसके छोटे भाई कालूराम के साथ रहना शुरू कर दिया था। दोनों पिछले एक साल से भैरवा गांव में लिव-इन में रह रहे थे। हरदान राम ने पहली पत्नी की मौत के बाद यशोदा से विवाह किया था। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। लेकिन पति से उम्र का लंबा फासला और भावनात्मक दूरी के चलते यशोदा का देवर कालूराम से अफेयर हो गया।
हत्या की धमकी देने आया था पति
पुलिस के अनुसार, हरदान राम ने पहले अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की थी लेकिन न मानने पर उसने छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। रविवार को जब वह भैरवा गांव पहुंचा, तो कहासुनी के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और कालूराम ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
देवर-भाभी गिरफ्तार, जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने यशोदा और कालूराम दोनों को हिरासत में लिया है। दोनों को मामूली चोटें भी आई हैं, जिनका इलाज करवाया गया। मृतक के भाई भंवरूराम ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।