अपराध जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

कांग्रेस राज में राजस्थान में चला बुलडोजर, पेपर लीक के आरोपियों का कोचिंग सेंटर धवस्त

bulldozer jaipur

राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के अधिगम कोचिंग सेंटर पर सोमवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। जेडीए प्रशासन ने अतिक्रमण का हवाला देकर कोचिंग सेन्टर की बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। वहीं, पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्रसारण अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यह पहली बार है जब कांग्रेस सरकार में किसी इस तरह की कार्रवाई को लेकर बुलडोजर चला हो। इससे पहले उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में भी आरोपियों के भवन, संस्थानों पर इसी तरह की कार्रवाई हुई थी।

जयपुर विकास प्राधिकण के अनुसार कोचिंग की बिल्डिंग दो आवासीय प्लॉट को मिलाकर बनाई गई थी। इस कार्नर प्लॉट पर कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग बनी हुई है, उसमें सरकारी जमीन भी दबाई गई है। वर्तमान में इस बिल्डिंग में अधिगम कोचिंग के नाम से कोचिंग क्लासेज का संचालन किया जा रहा था। जयपुर के गुर्जर की थड़ी, सुख विहार स्थित इस कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करने के बाद बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी कर 8 जनवरी जब जवाब मांगा गया था।

जेडीए के अनुसार उन्होंने बिल्डिंग मालिक को 3 दिन में अवैध निर्माण को हटाने और नोटिस का जवाब देने का समय दिया था। नोटिस का जवाब नहीं देने और अवैध निर्माण को नहीं हटाने के कारण जेडीए ने बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया। जेडीए ने कोचिंग सेन्टर के तीन कमरों और अन्य निर्माण को जेसीबी और पोकलेन मशीनों से तोड़ दिया।

53 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *